जल्द से जल्द ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी
भारत सरकार ने बताया है कि जल्द से जल्द ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी में है। लोगों की सुरक्षा के लिए यह बहुत ही जरूरी है। साथ ही अब 1 जनवरी से टिकाकरण के लिए 15 से 18 वर्ष के बच्चो को CoWIN app पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 15 — 18 वर्षो का बच्चो को सेंटर पर जा कर या cowin app पर registraion कर सकते हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बातचीत
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जांच पड़ताल की, जिसमें 15-18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण को मजबूत करने और कमजोर वर्गों के लिए तीसरे डोज के मुद्दे पर भी बातचीत हुई है। ऐसे वर्ग के लोगों को केवल Covaxin ही दिया जाएगा।