इन लोगों पर है किस्मत मेहरबान
कभी कभी किस्मत यह नहीं देखती कि आपने किसी चीज के लिए कितनी मेहनत की है, छोटे से प्रयास में ही वह आपकी झोली भर देती है। बैठे बैठे आपके काम हो जाते हैं। ज्यादतर यह किस्सा उन लोगों के केस में अधिक देखने को मिलता है जो लॉटरी आदि खरीदने या उसमें पैसा लगाने के शौकीन होते हैं। ऐसे ही वक्त को कहते हैं किस्मत मेहरबान होना, ठीक ऐसा ही कुछ भटनी ब्लॉक क्षेत्र के रुपए ग्रामपंचायत में शिवेंद्र पांडे के साथ हुआ है। बैठे बिठाए बिना मेहनत के वह करोड़पति बन गए हैं।
शिवेंद्र पांडे बन गए करोड़पति, मां को अभी भी नहीं हो रहा है यकीन
दरअसल शिवेंद्र गांव में ही रहकर रोजी रोटी चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। डी फार्मा कोर्स करने के बाद उन्होंने एक छोटी सी दुकान खोली जिससे उनका जीवन यापन चल रहा था लेकिन उनके परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन आप उन्होंने एक करोड़ जीत लिया है तो उनकी सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगे।
वह पैसे को किस तरह इस्तेमाल करेंगे इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सबसे पहले घर बनाएंगे। इसके अलावा जनहित कार्यों में भी जीते गए रकम को लगाएंगे। आइए जानते हैं कि उन्होंने 1 करोड़ आखिर जीता कैसे हैं।
कैसे जीता 1 करोड़ रुपया?
शिवेंद्र my11circle पर पैसे लगाते थे। शनिवार शाम में उन्होंने 1 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। घर में सभी लोग इस जीत से खुश हैं और उनका फूल मालाओं से स्वागत किया जा रहा है। शिवेंद्र की मां का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि एक छोटी सी दुकान चलाकर उनके बेटे ने 1 करोड़ रुपए जीत लिया है।