पूरी खबर एक नजर,
- नकली सामान बेचने वाला पकड़ा गया
- पुलिस में किया बरामद
एक दुकान को बंद कर दिया है
कुवैत के Commerce and Industry Ministry के अधिकारियों ने Jleeb Al-Shuyoukh में एक दुकान को बंद कर दिया है जिसपर खराब हो चुके सामानों को बेचने का आरोप था। मिली जानकारी के अनुसार यह दुकान लोकप्रिय ब्रांड का नकली माल बेच रहा था। अधिकारियों ने बताया है कि बड़ी मात्रा में नकली कपड़ों को बरामद किया गया है।
नकली सामान बेचने का आरोप
इसके अलावा इस दुकान पर कार्रवाई की गई है जहां पर पुरानी टैबलेट्स को रिपेयर करके नए टैबलेट्स के नाम पर बेचा जा रहा था। अधिकारी ने बताया है कि जांच के दौरान सभी सामान को बरामद कर लिया गया है। आगे की कार्यवाई जारी है।