पूरी खबर एक नजर,
- प्रवासी कामगार ने किया अवैध काम
- लगा जुर्माना
प्रवासी कामगार पर लगा जुर्माना
ओमान में एक प्रवासी पर OMR 1000 का जुर्माना लगाया गया है। आरोपी के पास भारी मात्रा में chewing tobacco बरामद किया गया है जिसे उसने बेचने के इरादे से रखा था।
नियम के उल्लंघन का आरोप
बताते चलें कि Consumer Protection Authority (CPA), ने अपने बयान में बताया है कि डिपार्टमेंट ऑफ कंजूमर प्रोटेक्शन ने प्रवासी कमागर पर OMR 1,000 का जुर्माना लगाया है। अधिकारी ने बताया है कि यह नियम का उल्लंघन है जिसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है। chewing tobacco को रखना किसी भी तरह से उसका प्रचार करना आरोपी के खिलाफ बड़ी मुसीबत को दावत है।