Skoda Kushaq और Skoda Slavia गाड़ी में बहुत जल्द Skoda कंपनी की तरफ से ADAS (advanced driver-assistance systems) सेफ्टी फीचर मिल सकता है और स्कोडा इंडिया भारत में अपनी गाड़ियों के अंदर सेफ्टी को अपना यूनीक सेलिंग पॉइंट बनाना चाहता है।
और 2009 से हर स्कोडा गाड़ी में 5 स्टार NCAP रेटिंग मिली है और जिससे स्कोडा कंपनी की अपकमिंग गाड़ियों में आपको एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।
Skoda Kushaq Features
Skoda कंपनी की Kushaq गाड़ी में आपको कंपनी की तरफ से अभी EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल यानी कि (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और रियर व्यू कैमरा सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स अभी कंपनी की तरफ से मिल रहे हैं।
और इंडियन कार मार्केट में इस गाड़ी Base Variant की कीमत 11.59 लाख से शुरू होती है और Top Variant की कीमत 19.69 लाख से शुरू होती है।
यह भी देखें: MG Comet EV की क़ीमत की गई और कम. जल्दी बुकिंग करने वालों को सस्ता में मिल जाएगा गाड़ी
Skoda Slavia Features
Slavia गाड़ी में सेफ्टी के पर्पस से आपको 6 एयर बैग इस गाड़ी में भी दिए गए हैं और EBD के साथ ABS दिया गया है और इस गाड़ी में आइसोफिक्स (ISOFIX) चाइल्ड-सीट एंकरेजेस दिया गया है।
और हिल-होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम यानी कि (TPMS) जैसे सेफ्टी फीचर इस गाड़ी में दिए गए हैं, इस गाड़ी की बेस वेरिएंट की कीमत 11.39 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 18.45 लाख है, और स्कोडा कंपनी की इस गाड़ी का रिसेंटली Global NCAP क्रैश टेस्ट हुआ था और इस गाड़ी को फुल फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।