भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 का आगाज हो चुका है और इसमें एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च की जा रही हैं. भारतीय सड़कों पर स्कोडा की गाड़ियों का अपना जलवा रहा है लेकिन अब इस जलवे में चार चांद लगाने के लिए कंपनी ने एक और गाड़ी उतारने का फैसला भारतीय सड़कों पर किया है जिसका नाम Skoda Vision 7S रखा है.
यह कॉन्सेप्ट कर 600 किलोमीटर का रेंज लेकर लोगों को अपनी नई पेशकश देगी. सबसे खास बात यह होगी कि यह गाड़ी आम लोगों के लिए बजट में डिजाइन तो की गई है बाकी पूरे परिवार को ले जाने के लिए भी 7 सीटों के साथ लैस होगी.
गाड़ी के कंपटीशन में टाटा की हैरियर और टोयोटा की इनोवा आएगी. गाड़ी के लुक और फूल को पूरा प्रीमियम रखा गया है. गाड़ी के फ्रंट बंपर में जबरदस्त नक्काशी की गई है और इस रीसायकल टायर के जरिए बनाया गया है.
वैसे भी स्कोडा अपने सुरक्षित गाड़ियों बनाने के लिए जाना जाता है और अब यह गाड़ी 89 किलो वाट अवर बैट्री पैक के साथ सड़कों पर नजर जल्द ही आने लगेगी. GulfHindi की टीम ने जब इस पर और जानकारी ली तो यह पता चला कि यह गाड़ी अभी कॉन्सेप्ट कर के तौर पर पेश की गई है और जल्द ही यह प्रोडक्शन में पहुंचने वाली है.
इस गाड़ी के 600 किलोमीटर रेंज के साथ-साथ इस 80% तक चार्ज होने में महज आधे घंटे का समय लगेगा इसके वजह से यह लंबे दूरी यात्रा के लिए भी काफी कन्वेनिएंट होगा.