आगामी जून के महीने के दूसरे पखवाड़े से अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस के कोचों में तब्दीली के बाद देश की राजधानी दिल्ली जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस के कोचों में बदलने की तैयारी की जा चुकी है. जिसके तहत गोंडवाना एक्सप्रेस के चार स्लीपर कोच घटाकर उनकी जगह थर्ड एसी के चार कोच बढ़ा दिए जाएंगे.

गर्मी में चलेगा AC डब्बा ज़्यादा

मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के सूत्रों ने यहां साझा की जानकारी में बताया है कि आगामी जुलाई के महीने की 21 और 23 तारीख को यह ट्रेन परिवर्तित कोचों के साथ चलाई जाएंगी. कोच के परिवर्तन में स्लीपर के कोच में से स्लीपर के चार और जनरल का डिब्बा घटा दिया जाएगा. उनकी जगह थर्ड एसी के चार कोच की बढ़ोत्तरी की जाएगी.

इन रूट पर अब सस्ता रिज़र्वेशन हो रहा ख़त्म

ध्यान रहे कि मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित अकोला रेलवे स्टेशन, मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल स्टेशनों में अच्छी आय देने वाला बड़ा रेलवे स्टेशन है. जहां से देश के सभी शहरों तक जाने के लिए रेल सुविधा उपलब्ध है. उन्हीं में एक गोंडवाना एक्सप्रेस भी शामिल है, जो उत्तर भारत सहित देश की राजधानी जाने के लिए बेहतरीन विकल्प है. ट्रेन के कोचों में प्रस्तावित कोच परिवर्तन के कारण इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए अब जेब पर भारी बोझ पड़े से इनकार नहीं किया जा रहा है.

इन रूटों पर प्रयोग के सफलता के बाद सारे प्राइम रूट पर इसको दोहराया जाएगा. AC-3E के विकल्प को लोगो के लिए सस्ता किया जाएगा और आम रियायती किराए पर गर्मी का सफ़र यात्रियों का आसान बनाया जाएगा.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment