दुबई क्रिमिनल कोर्ट में प्रतिबंधित पदार्थ की तस्करी
एक 42 वर्षीय एशियाई महिला को दुबई क्रिमिनल कोर्ट में प्रतिबंधित पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में भेजा गया है। आरोप है कि महिला खरीद-फरोख्त के नियत से यूएई में 6 किलो hashish की तस्करी करने की कोशिश कर रही थी।
अधिकारियों ने पाया कि उसका सामान कुछ ज्यादा ही भारी है
पुलिस और लोक अभियोजन के मुताबिक महिला अप्रैल में भी Dubai International Airport’s Terminal 3 पर अाई। कस्टम जांच अधिकारियों ने पाया कि उसका सामान कुछ ज्यादा ही भारी है। शक के आधार पर उसकी जांच की गई।
वह hashish बेचने के इरादे से यूएई आई थी
जांच के बाद पाया गया कि महिला के पास एक cylindrical container है। जिसमें उसने प्रतिबंधित पदार्थ को छुपा रखा है। फॉरेंसिक जांच में पता चला कि वह पदार्थ hashish है। महिला ने बताया कि वह बेचने के इरादे से यूएई आई थी।