वायरस के 2040 नए मामले दर्ज किए गए
सोमवार को UAE Ministry of Health and Prevention ने कोरोना वायरस के 2040 नए मामले दर्ज किए गए। 1,988 मरीज़ ठीक हुए हैं और 6 मरीजों की मृत्यु हुई है।
यूएई में कोरोना वायरस के अब तक कुल 628,976 मामले दर्ज किए गए हैं। कुल 607,606 मरीज़ ठीक है और कुल 1,802 मरीजों की मृत्यु हुई है। मंत्रालय ने सभी से नियमों के पालन और वैक्सीन लेने की अपील की है।
लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए UAE दोबारा से कढ़ाई पूर्वक अन्य प्रोटोकॉल लगा सकता है. कई देशों में लगातार डेल्टा वैरीअंट के बढ़ने के साथ ही नए प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए हैं.
हालांकि संयुक्त अरब अमीरात में अभी तक डेल्टा वैरीअंट को लेकर किसी भी प्रकार के प्रोटोकॉल की घोषणा नहीं की गई है.
भारत के हरियाणा में भी वापस से डेल्टा वैरीअंट मिलने के साथ ही दिल्ली में शख़्ति बढ़ा दी गई है.