यकीन न करें सोशल मीडिया की खबरों पर
सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों पर यकीन करना खतरनाक साबित हो सकता है। अगर आपके पास सोशल मीडिया के जरिए किसी तरह की खबर आती है तो उसकी सत्यता की जान जरूर करें वरना साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस सकते हैं। हाल ही सोशल मीडिया पर बजट को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी मदद से फ्रॉड की कोशिश जारी है।
क्या है खबर?
बताते चलें कि सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि Union Finance Minister निर्मला सीतारमन के द्वारा अगले बजट में 3 दिन की छुट्टी की घोषणा की जाएगी। कर्मचारियों को करीब 3 दिन की छुट्टी मिलेगी।
क्या है सच्चाई?
PIBFactCheck ने अपनी जांच में इस खबर को फ्रॉड पाया है। वित्त मंत्रालय के द्वारा ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। यह खबर फ्रॉड है। आपके पास जब भी सोशल मीडिया पर कोई खबर आती है तो उसकी सत्यता की जांच जरुर करें।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1752592545966854197?t=bmjfcQihUhJOseqLkEoYQA&s=08