भारतीयों के लिए वीजा ऑन अराइवल की सेवा की घोषणा
संयुक्त अरब अमीरात में Emirates एयरलाइन भारतीयों के लिए वीजा ऑन अराइवल सेवा की घोषणा की गई है। कुछ भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए यह सेवा शुरू की गई है। यह सुविधा उन भारतीयों को दी जाएगी जिन्होंने अपना टिकट एयरलाइन के द्वारा बुक किया है।
बताते चलें कि यह एक 14-day single entry visa, होगा जिसकी मदद से Emirates एयरलाइन के ग्राहक को दुबई में लंबी लाइन से राहत मिलेगी। Dubai Visa Processing Centre (DVPC) के द्वारा वीजा के लिए आवेदन किया जा सकता है।
किन भारतीय यात्रियों को मिलेगी यह सेवा?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि भारतीय नागरिक जिनके पास नॉरमल पासपोर्ट हो, जिसकी वैधता 6 महीने के हो उन्हें विजन अराइवल की सेवा प्रदान की जाएगी। इसके साथ भारतीय पासपोर्ट धारक के पास 6 महीने की वैधता वाला US visa या green card; EU या UK residency होना चाहिए।
बताते चलें कि टिकट बुकिंग के दौरान ही एयरलाइन के डिजिटल प्लेटफार्म के ‘Manage an existing booking’ के तहत टिकट बुकिंग कर सकते हैं।