सोशल मीडिया की खबरों से रहें बचकर
सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों से बचकर रहने की जरूरत है। अगर आपके पास सोशल मीडिया से जुड़ी किसी भी तरह की खबर आती है तो उससे सावधान रहने की जरूरत है वरना आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। भ्रामक खबरों की मदद से लोगों के साथ ठगी की घटनाएं बढ़ गई हैं।
भ्रामक खबरों से रहें दूर
भ्रामक खबरों का मायाबाजार आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। हाल ही में एक यू ट्यूब चैनल के वीडियो में भ्रामक खबर तेजी से फैल रहा है जिसमें यह कहा जा रहा है कि भारत सरकार की एक परिवार एक नौकरी योजना के तहत विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
क्या है सच्चाई?
बताते चलें कि इस खबर में कोई भी सच्चाई नहीं है। यह दावा फर्जी है और सरकार की तरफ से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है। अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है तो उसका यकीन न करें। सरकार के द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1757300720745709710?t=G19y8PK7YQKc9IVfRcX7Ww&s=08