लोगों को सावधानी बरतना जरूरी
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों को बेहद सावधानी बरतनी चाहिए वरना साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी का शिकार होना पड़ सकता है। साइबर अपराधियों के द्वारा अक्सर इस तरह की खबरें फैलाई जाती है ताकि मासूम लोगों को शिकार बनाया जा सके। एक ऐसी ही खबर सामने आई है।
तेजी से फैल रही है खबर
बताते चलें कि तेजी से एक खबर फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा ‘फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना’ के तहत सभी भारतीय यूजर्स को 28 दिन का रिचार्ज नि:शुल्क दिया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोगों के पास यह मैसेज पहुंच रहा है।
क्या है सच्चाई?
यह खबर पूरी तरह से फ्रॉड है। सरकार के द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है। आपके पास ऐसा मैसेज आता है तो उसे आगे शेयर न करें। समय-समय पर इस तरह की खबरें फैलती हैं और लोगों के साथ साईबर अपराध बढ़ता है।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1761331452434591977?t=73sjlsLjfu62aXpTXN_TXQ&s=08