सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें संभलकर
सोशल मीडिया का इस्तेमाल संभलकर करने की जरूरत है। नियमों का उल्लंघन या किसी तरह की लापरवाही बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। किसी भी तरह के अनजान कॉल को रिसीव करना और अपनी निजी जानकारी शेयर करना स्कैम की संभावना को बढ़ाता है। अक्सर ईनाम का लालच देकर या बैंक अधिकारी बनकर ठगी की जाती है।
तेजी से फैल रही है यह खबर
एक खबर तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि ‘Pradhan Mantri Berojgar Bhatta Yojana’ के तहत बेरोजगार युवाओं को प्रत्येक महीने 3500 रुपए की राशि दी जाएगी। व्हाट्सएप सहित सभी सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैल रही है।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1766748506226647461?t=ptd9fVIBwPxVhWHqDzTqrA&s=08
क्या है सच्चाई?
पीआईबी फैक्ट चेक ने अपनी जांच में इस खबर को फ्रॉड पाया है। सरकार के द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है। इस बात का ख्याल रखें कि अगर कोई गलत लिंक भेजता है तो उसपर क्लिक न करें।