सोशल मीडिया की फ्रॉड खबरों से रहें सावधान
सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों से बचकर रहने की जरूरत है। अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। कई ऐसे भ्रामक खबर फैल जाते हैं जिसके कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अक्सर इस तरह की खबर तेजी से फैलते हैं जिसकी मदद से लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है।
क्या है तेजी से फैल रहा मैसेज?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि LPG agency dealership ऑफर किया जा रहा है। एक फेक लेटर तेजी से वायरल किए जा रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि HPCL के द्वारा LPG agency dealership ऑफर किया जा रहा है।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1789956733684572540?t=sHeuJKVZZvwpuQVrFNU1Iw&s=08
बताते चले कि डीलरशीप का वादा फ्रॉड है। HPCL के द्वारा ऐसा कोई भी ऑफर नहीं दिया जा रहा है। अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज पहुंचता है तो उसपर यकीन न करें।