सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें संभलकर
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो नियमों का अच्छी तरह पालन करें। ऐसे लोगों के साथ ठगी के मामले तेजी से सामने आते हैं। ऐसी स्थिति में संभलकर रहने में ही भलाई है। समय समय पर आरोपियों के द्वारा ऐसे फ्रॉड मैसेज सोशल मीडिया के द्वारा भेजे जाते हैं जिनका इस्तेमाल कर लोगों का अकाउंट खाली कर दिया जाता है।
तेजी से फैल रहा है फ्रॉड मैसेज?
मिली जानकारी के अनुसार एक मैसेज तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि Ministry of Social Justice & Empowerment के द्वारा सरकारी नौकरी ऑफर किया जा रहा है। मैसेज में कहा जा रहा है कि अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस वेबसाइट पर पंजीकरण करें। पंजीकरण के लिए ₹435 non-refundable registration fee मांगा जा रहा है।
क्या है सच्चाई?
पीआईबी ने अपनी जांच में पाया है कि यह खबर फ्रॉड है। किसी भी मंत्रालय के द्वारा ऐसी कोई नौकरी नहीं दी जा रही है।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1742486585193701465?t=8801jeuln2EQg4RsNlJ3Rw&s=08