सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने भारत में अपने Premium tiers के शुल्क को बढ़ाने की पुष्टि कर दी है। बताया गया है कि भारत में यह शुल्क 35% तक बढ़ा दिया जाएगा। कहा गया है कि नया शुल्क 21 दिसंबर 2024 से लागू हो जाएगा।
कितना चुकाना होगा शुल्क?
इस बात की जानकारी दी गई है कि X Premium+ यूजर्स को अब ₹1,750 प्रति महीने के हिसाब से शुल्क का भुगतान करना होगा जो कि पहले ₹1,300 था। वहीं Premium+ users के लिए एनुअल शुल्क ₹13,600 से बढ़कर ₹18,300 हो जाएगा। X Premium Plus subscriptions का शुल्क $16 से बढ़कर $22 प्रति महीना, और एनुअल subscription शुल्क $168 से बढ़कर $229 हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग आसानी से अपना कंटेंट शेयर कर सकते हैं।
यह कहा गया है कि Premium+ subscribers को प्रायोरिटी सपोर्ट मिलेगा। वहीं नए फीचर्स जैसे कि Radar, most cutting-edge Grok AI models की भी सुविधा दी जा रही है। इसके जरिए क्रिएटर काफी आसानी से अपना काम कर पाएंगे। क्रिएटर को यह सारे फायदे मिलने वाले हैं।