10 january 2021 से यह लागू होगा

शनिवार को Ras Al Khaimah Police ने बयान जारी कर बताया कि UAE के सड़कों पर solar-powered speed radars लगाए गए हैं। Ras Al Khaimah के कुछ चुनिंदा सड़कों पर 10 january 2021 से यह लागू भी हो जाएगा। Major General Ali Abdullah bin Alwan, Commander-in-Chief of Ras Al Khaimah Police ने बताया कि बिजली बचत हेतू नए radars को सोलर पावर पर चलाया जाता है।

5 नए radars लगाए गए हैं

speed limits को काबू कर यह घटनाओं से जरूर बचाएंगे। Kadra Bridge की तरफ जाने वाले रोड पर 5 नए radars लगाए गए हैं। सड़क पर ज्यादा से ज्यादा 100kmph तक तेज गति हो सकती है। 121kmph से ज्यादा तेज गति होने पर वाहन चालक को पकड़ लिया जाएगा।

तेज गति के कारण बहुत सारे एक्सीडेंट हुए हैं

बताते चलें कि तेज गति के कारण बहुत सारे एक्सीडेंट हुए हैं। अनगिनत बुरी तरह से घायल हुए हैं। Ras Al Khaimah जहाँ पर बहुत सारे जगहों पर एक्सीडेंट होते रहते हैं। ऐसे ही जगहों पर खासकर radars लगाए गए हैं।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment