तीसरे चरण का काम पूरा

शनिवार को Roads and Transport Authority (RTA) Khalid bin Al Waleed Street पर Bus and Taxi Lanes Project के तीसरे चरण को पूरा कर लिया है। लेन को दोनों ही दिशा में 4.3km बढ़ाया गया है। Al Mankhool, Al Khaleej, Khalid bin Al Waleed, Al Ghubaiba, Naif, Al Ittihad और Al Mina streets पर 11.6km बढ़ाया गया है।

5 मिनट की बचत होगी

Mattar Mohammed Al Tayer, Director-General and Chairman of the Board of Executive Directors of the Roads and Transport Authority ने बताया कि काम के पूरा होने के बाद अब बसों को अपने निश्चित स्थान पर पहुंचने में 5 मिनट की बचत होगी।

होती है समय की बचत

साथ ही यह लेन्स बन जाने के बाद लोग प्राइवेट के बजाए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को तरजीह देंगे जो पर्यावरण के लिए भी लाभदायक है। इससे सुलभ, सुरक्षित यातायात के साथ समय की बचत भी होती है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment