सऊदी अरब (Saudi Arabia) में रियाद पुलिस (Police) ने दो पाकिस्तानी नागरिकों को गि””रफ्तार कर लिया है. ये दोनों लोगों को कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी की वैक्सीन (Vaccine) लगा कर अमीर बनने का ख्वाब देख रहे थे. ‘अखबार 24’ की खबर के मुताबिक दोनों खुद को डॉक्टर बता कर अपने समुदाय के लोगों को बेवकूफ बना कर उनसे रुपये ऐंठ रहे थे.
दोनों ने अपने समुदाय में खुद को डॉक्टर के तौर पर परिचित कराया था
दोनों ने अपने समुदाय में खुद को डॉक्टर के तौर पर परिचित कराया था. वहीं रियाद पुलिस के प्रवक्ता शाकिर अल-तवीजरी ने कहा कि ‘पूछताछ के दौरान पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिकों ने कुबूल किया कि वे कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने के बहाने अपने हमवतनों से रुपये वसूल रहे थे. हालांकि तफ्तीश में सामने आया है कि ये दोनों पाकिस्तानी एक-दूसरे से नावाकिफ थे और लोगों को अलग-अलग जगहों पर वैक्सीन लगाने के नाम पर लूट रहे थे. इन दोनों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि ‘दोनों ने अपने समुदाय के लोगों में खुद को कोरोना के डॉक्टर के तौर पर एक योजना के तहत परिचय कराया. इसके बाद लोग भी उनकी मीठी बातों में आकर उन्हें वैक्सीन के नाम पर रुपये देने लगे.’ पुलिस ने दोनों के पास से दवाइयां बरामद की हैं. बरामद की गई कई दवाइयां ऐसी मिली हैं, जिनकी उपयोग तिथि समाप्त हो चुकी हैं. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.GulfHindi.com
Suzlon को छोड़ इस सरकारी एनर्जी स्टॉक ने भरा उड़ान. 6 प्रतिशत उछला भाव. मिला 200 रुपये का टारगेट.
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) के शेयरों ने शुक्रवार को धांसू प्रदर्शन किया। बीएसई इंडेक्स पर शेयर 3.17% चढ़कर ₹130.05 पर बंद हुए। दिन के दौरान यह...
Read moreDetails