सऊदी अरब में 2 जुलाई, गुरुवार की कोरोना वायरस की रिपोर्ट जारी कर दी गई है। सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट में आज कोरोना वायरस के संक्रमण से 54 नई मौतों हो गई हैं।
इसके अलावा 3,383 नए कोरोना वायरस के मामलें सामने आये हैं। वहीं सऊदी पिछले 24 घंटों में 4,909 कोरोना वायरस मरीजों ने रिकवरी की है।
आज के आंकड़ों के साथ सऊदी किंगडम में कुल मौतें 1,752 हो गई हैं। जबकि कुल रिकवरी की संख्या 137,669 और कुल मामलों की संख्या 197,608 हो गए हैं।
अभी देश में 58,187 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 2,287 की हालत क्रिटिकल है।GulfHindi.com