सऊदी अरब के मदीना ने कामगारों के लिए नए हाउसिंग प्रोजेक्ट की घोषणा की है जिसमें हजारों कामगार ढंग से रह पाएंगे।
मदीना सरकार के प्रिंस फैजल बिन सलमान ने तीन पायलेट स्कीम की घोषणा की जिससे कामगारोंं केरहने की दिक्कत खत्म हो सके खत्म हो सके और वह आराम से रह सके।

कामगारों के लिए अब क्वाटर बनाने का निर्देश जारी किया गया है और इसकेेेे लिए 39000 स्क्वायर मीटर का क्षेत्र दिया गया है, जिसमें लगभग 40% कामगारों की दिक्कत खत्म हो जाएगी।

प्रिंस फैजल ने कहा कि जो प्रवासीीी विदेशी कामगार सऊदी अरब एक बेहतर जिंदगी के लिए आए हैं उन्हें बेहतर जिंदगी देना हमाराा जिम्मेदारी है और उनके बेहतरी के लिए काम करना के लिए हम लोग प्रतिबद्ध हैं तााकि वह अपने घर एक सुखद यादें और स्वस्थ शरीर लेकर जाए।

इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो यह प्रोजेक्ट केवल आज के COVID19 हालात को ही नहीं संभालता बल्कि यह कल के लिए भी एक बेहतर विकल्प कामगारों के निवास स्थान को लेकर होगा।
इस कार्य को पूरा करने के लिए 70 लोगों की कमेटी सरकारी एजेंसियोंं को मिलाकर बनाई गई है।GulfHindi.com
प्रवासी कामगारो के लिए बदला सऊदी का नियम. Overtime के लिए अब डेढ़ गुना मिलेगा सैलेरी.
सऊदी अरब में काम करने वाले लाखों भारतीय मजदूरों के लिए एक बहुत बड़ी राहत की खबर आई है। सऊदी सरकार ने घरों में काम करने वाले...
Read moreDetails



