- दुर्घटना शुक्रवार सुबह 10.30 बजे (11.30 यूएई के समय) में हुई
स्थानीय अधिकारी से पता चला है कि सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में ग्रैंड मस्जिद के दरवाजे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बता दें ये दुर्घटना शुक्रवार सुबह 10.30 बजे (11.30 यूएई के समय) में हुई।
- ड्राइवर को सरकारी अभियोजन के लिए भेजा जाएगा
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने और पवित्र मक्का क्षेत्र के प्रवक्ता ने कहा की कार ने तेज गति के कारण मस्जिद के दक्षिणी प्रांगण के चारों ओर की सड़क से पर्दा उठा दिया था। घटना के बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। और यही नहीं ड्राइवर को सरकारी अभियोजन के लिए भी भेजा जाएगा।
- राज्य के बाहर से उमराह तीर्थयात्रियों का पहला समूह जल्द ही पहुंचेगा
दुर्घटना वाली कार एक beige Hyundai कार थी जो ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार, मस्जिद के द्वार 89 पर टकराई। वही दूसरी तरफ इस महीने की शुरुआत से सऊदी अरब ने लगभग सात महीने के निलंबन के बाद ग्रैंड मस्जिद में उमराह के पुन: आरंभ की अनुमति दी है। जिसमें राज्य के बाहर से उमराह तीर्थयात्रियों का पहला समूह जल्द ही पहुंचेगा।GulfHindi.com