सऊदी अरब ने भारत में अपना एक स्पेशल विमान भेज कर वापस सऊदी कुछ लोगों को बुलाया है और इस बात की जानकारी सऊदी गजट ने अपने एक रिपोर्ट में प्रकाशित करके दी हैं.
भारत में कोरोनावायरस से ग्रसित होने के बाद सऊदी नागरिक वापस सऊदी आने के लिए अपने सरकार को दरख्वास्त किया उसके बाद सऊदी अरब की सरकार ने स्पेशल एंबुलेंस चार्टर्ड फ्लाइट भेज कर अपने यात्रियों को वापस सऊदी अरब बुलाया है.
विमान को पूरे तरीके से ऐसे तैयार किया गया कि ना ही कोई पायलट या ना ही कोई विमान में सेवा देने वाला कर्मी संक्रमित हुआ और सकुशल वापसी की.
ध्यान देने योग्य बातें हैं कि सऊदी अरब वापस आने के नाम पर कई टूर एंड ट्रैवल कंपनियां सोशल मीडिया पर माया जाल बिछा रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि वह भारतीय नागरिकों को वापस सऊदी अरब ला सकते हैं और उसके लिए मोटी रकम वसूलने की तैयारी चल रही है कृपया इसे फर्जी टूर एंड ट्रैवल कंपनियों का हिस्सा ना बने.