1998 में अपनी आंखों में अनगिनत सपने लेकर यूएई आए थे
भारत के आंध्र प्रदेश में वर्कर का काम करने वाले Ananda Kumar Kallakunta वर्ष 1998 में अपनी आंखों में अनगिनत सपने लेकर यूएई आए थे। आज वह दुबई के एक labelling and packaging company में senior operator के पद पर हैं।
उनकी मेहनत और कामयाबी के लिए नवाजा गया
बता दें कि सोमवार को Taqdeer Award के चौथे संस्करण में उन्हें उनकी मेहनत और कामयाबी के लिए नवाजा गया। ईस साल के 50,000 blue-collar workers के विजेताओं के बीच उनका भी नाम है। उन्हें इस बात पर काफी गर्व है। उनका मानना है कि हमें न सिर्फ बड़े सपने देखने चाहिए बल्कि निष्ठा और साहस के साथ उन्हें पूरा भी करना चाहिए।
बेटी ने भी जाहिर की खुशी
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने नर्सिंग कोर्स कंप्लीट कर फ्रंटलाइन लाइन वर्कर के तौर पर कार्यरत है। पिता को मिले इस सम्मान पर उन्होंने ने भी अपनी खुशी जाहिर की।