सऊदी अरब ने अपने लेबर मार्केट को नए सिरे से मजबूती और सऊदी सल्तनत के नए कानूनों को लगाने के लिए सऊदी प्रेस एजेंसी के जरिए सारे कंपनियों और रिक्रूटमेंट एजेंसी को नोटिस जारी कर दिया है.
सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार वर्चुअल कैबिनेट बैठक में सऊदी अरब के शासक किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज ने नए फैसले लेते हुए कहा है कि सरकार अंसारी घरेलू कामगार या प्रवासी कामगारों के नौकरी पर रखने से पहले कम से कम 2 साल का इंश्योरेंस होना आवश्यक है.
इकामा के नवीनीकरण के दौरान यह शुल्क स्पॉन्सर के पास एक वैकल्पिक शुल्क होगा जिसे वह चाहे तो दे सकता है या ना चाहे तो उसके ऊपर किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं होगी.
इतने निर्णय के साथ ही सऊदी अरब का लेबर मार्केट ज्यादा बेहतर और डोमेस्टिक लेबर रिक्रूटमेंट के लिए ज्यादा सुरक्षित जगह बनेगा और इसके साथ ही कामगार और उनके मालिक के बीच की कमिटमेंट सरकार के नजरों में रहेगी,