सऊदी अरब आने वाले भारतीय प्रवासी ध्यान दें. भारतीय दूतावास ने अपने नए नोटिस में कहा है कि जो भी भारतीय प्रवासी सऊदी अरब की यात्रा कर रहे हैं वह लोग तुरंत अब भारत लौट जाएं और दुबई में फसने वाली स्थिति में ना रहे.
बहुत सारे भारतीय प्रवासी दुबई में 14 दिन का क्वॉरेंटाइन वक्त भी पूरा कर चुके हैं और उसके बावजूद भी वह अब फस गए हैं क्योंकि सऊदी अरब ने दुबई संघ कई अन्य देशों के साथ सीधी फ्लाइट सेवा को बंद कर दिया है.
कुछ प्रवासियों से बातचीत के दरमियान ने बताया है कि वह दुबई से अब किसी अन्य देश जैसे बहरीन जाने की सोच रहे हैं ताकि वह सऊदी अरब आ सके. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी उन्हें पूरी सहयोग कर रही है अतः वह हर हाल में चाहते हैं कि किसी अन्य रूप से सऊदी अरब पहुंचा जाए.
आपको बताते चलें कि अगर आप किसी अन्य रूट का अख्तियार कर रहे हैं तो यह बात हमेशा ध्यान में रखें कि कभी भी नए फैसले के वजह से आप किसी अन्य देश में दोबारा से फंस सकते हैं.