1. एक व्यक्ति की मौत और पांच अन्य घायल

Al Baha गवर्नमेंट के रागदान गांव में एक घर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। यही नहीं पांच अन्य लोग जो धुआँ की वजह से परेशानी का सामना कर रहे थे उन सब का उसी दौरान इलाज किया गया।

Saudi firefighters rescue family from burning flat | Saudi – Gulf News

  • 20 वर्षीय व्यक्ति के हृदय की धड़कन रुक गया

आपको बता दूँ तीन बचाव दल उस स्थान पर पहुंचे, जहां एक 20 वर्षीय व्यक्ति के हृदय की धड़कन रुक गया था। जिसके बाद King Fahad Hospital in Al Baha पर ले जाया गया पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Deadly Saudi Arabia fire at Aramco complex in Khobar - BBC News

  • अस्पताल पहुंचने के बाद उसकी मौत हो गई

अल बहा में सऊदी रेड क्रीसेंट अथॉरिटी के आधिकारिक प्रवक्ता Imad Al Zahrani ने कहा: “हमें सोमवार को 2:59 बजे आग लगने की एक रिपोर्ट मिली जहां हमारी टीमों को साइट पर तैनात किया गया और विस्फोट और बचाव में मदद की गयी। ”Imad Al Zahrani ने कहा, “दुर्भाग्य से लड़के का दिल रुक गया बहुत कोशिशों के बावजूद अस्पताल पहुंचने के बाद उसकी मौत हो गई।”GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment