सऊदी अरब ने एक और नया फैसला लिया है जिसके दरमियां अब कहा गया है कि वैसे सारी कंपनियां जिनका रीजनल हेड क्वार्टर सऊदी अरब में नहीं है उनके साथ अब कोई काम सऊदी अरब की सरकार नहीं करेगी.
यह नया फैसला 1 जनवरी 2024 से लागू होगा तब तक जो भी कंपनियां सऊदी अरब में काम कर रही हैं उन्हें मौका दिया जाएगा कि वह अपना हेड क्वार्टर या रीजनल ऑफिस सऊदी अरब के अंदर ले कर के आए.
सऊदी अरब की सरकार फिर इन सारे कंपनियों के ऊपर अपने ले बदला सही तरीके से अनुपालन कराने की स्थिति में होगी और सऊदी विजन 2030 को लेकर भी इन कंपनियों से कानून पालन करवाया जा सकेगा.
सऊदी अरब में काम करने वाले सारे कंपनियों को अब यह डायरेक्टिव दिया गया है कि वह 1 जनवरी 2024 से पहले अपने रीजनल और हेड ऑफिस को सऊदी अरब सल्तनत के अंदर शिफ्ट कर लें अन्यथा उन्हें कार्य करने की अनुमति सऊदी अरब के लिए नहीं दी जाएगी और उन्हें कंपनियां बंद करनी होगी.