सऊदी अरब की अथॉरिटी लोकल और इंटरनेशनल सोर्स से मिलने वाले बैंक नोट और सिक्कों को क्वारंटाइन करने का फ़ैसला किया है ताकि संक्रमण को रोका जा सके.
खतरों को देखते हुए है प्राप्त होने वाले नोटों और सिक्कों को 14-20 दिन के लिए सील करके रखा जाएगा.
बैंक से प्राप्त होने वाले नोटों और सिक्कों को पहले ट्रीटमेंट मेकेनिज्म से गुज़ारा जाएगा और तक पश्चात उसे प्राधिकरण के ख़ज़ाने में रखा जाएगा. बैंक के माँगने पर वह मुद्राएँ बैंक को प्राधिकरण के द्वारा मुहैया कराई जाएंगी.
अर्थशास्त्री और विशेषज्ञों की राय की मानें तो इससे मुद्रा मार्केट में cash flow की कमी नहीं होगी इसके लिए नोटों के आइसोलेशन और मार्केट में चलन दोनों का तालमेल बरकरार रखा जाएगा.GulfHindi.com
सऊदी : हज तीर्थ यात्रियों के लिए नई यातायात व्यवस्था, मिलेंगी आवागमन की बेहतर सुविधाएं
सऊदी अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि हज तीर्थ यात्रियों के लिए 283 kilometres का नया रोड बनाया गया है। सऊदी के बाकी इलाकों को मक्का...
Read moreDetails