पाकिस्तान से बडे़ विमान हाद “से की खबर आ रही है। लाहौर से कराची जा रहा PIA का A320 विमान लैंड करते समय कराची एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया। विमान में करीब 100 यात्री सवार थे। मौके से जो वीडियो सामने आए हैं, वो बता रहे हैं कि हा” दसा कितना भयानक है। हालांकि अभी मरने वालों का आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यात्रियों के बचने की उम्मीद कम ही है।

इसके अलावा रिहायशी इलाके में क्रैश होने के कारण और भी लोगों की मौ” त हो सकती है।अब तक की जानकारी के मुताबिक, यात्री विमान कराची एयरपोर्ट से चार किमी पहले क्रैश हुआ है। अभी कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। अभी कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। प्लेन जहां क्रैश हुआ है, वहां भारी आबादी है। विमान मॉर्डन कॉलोनी पर क्रैश हुआ है। शुरुआती जांच में पता चला है कि प्लेन के पहिए नहीं खुले।


इसके बाद पायलट ने लैंडिंग से पहले दो चक्कर लगाए और आखिर में मकानों पर जा गिरे। जहां गिरा है, वहां भी लोग घायल हुए हैं। कुछ की मौ”” त भी हो सकती है।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment