सऊदी अरब के मिनिस्ट्री आफ इंडस्ट्री एंड मिनिरल रिसोर्सेस ने ताजा जानकारी के अनुसार 115 नई फैक्ट्रियों को लाइसेंस प्रदान किया है जिससे 1.63  बिलियन सऊदी रियाल का नेटवर्क सऊदी अरब को मिला है.

 

इन सारे कंपनियों में प्रवासियों को नौकरी पर रखने की पूरी आजादी है और इसमें प्रवासी कामगारों की Hiring होगी.  प्रवासी कामगारों के लिए स्पेशल हेल्पलाइन नंबर भी  लगाया जा रहा है जो उनके सारे भविष्य में होने वाले समस्याओं का मात्र एक जगह से निपटारा हो पाएगा.

सऊदी अरब में लगे कोरोनावायरस प्रोटोकॉल और लॉकडाउन के वजह से अभी वीजा सुविधाएं जारी नहीं की गई हैं लेकिन आंतरिक मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि जैसे वीजा सेवाएं चालू होंगी प्रवासियों की इन कंपनियों में भर्तियां भी शुरू कर दी जाएगी.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Join the Conversation

1 Comment

  1. Sir mera visa aur iqama 1saal ho gya khata huye aur mai chutti ghar aaya tha lekin lock dwon ke chalte mai india me fas gya aur mai fir usi company me jana chahta hu to kaise hoga sir koi upay btaiye

Leave a comment