सऊदी अरब के मिनिस्ट्री आफ इंडस्ट्री एंड मिनिरल रिसोर्सेस ने ताजा जानकारी के अनुसार 115 नई फैक्ट्रियों को लाइसेंस प्रदान किया है जिससे 1.63 बिलियन सऊदी रियाल का नेटवर्क सऊदी अरब को मिला है.
इन सारे कंपनियों में प्रवासियों को नौकरी पर रखने की पूरी आजादी है और इसमें प्रवासी कामगारों की Hiring होगी. प्रवासी कामगारों के लिए स्पेशल हेल्पलाइन नंबर भी लगाया जा रहा है जो उनके सारे भविष्य में होने वाले समस्याओं का मात्र एक जगह से निपटारा हो पाएगा.
सऊदी अरब में लगे कोरोनावायरस प्रोटोकॉल और लॉकडाउन के वजह से अभी वीजा सुविधाएं जारी नहीं की गई हैं लेकिन आंतरिक मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि जैसे वीजा सेवाएं चालू होंगी प्रवासियों की इन कंपनियों में भर्तियां भी शुरू कर दी जाएगी.