मीरगंज के मानिकपुर गांव में भेजा गया था
सऊदी से करीब 30 किलों सामान इंडियन पोस्ट के जरिए भारत के मीरगंज के मानिकपुर गांव में भेजा गया था। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि जब पार्सल के हकदार पार्सल लेने के लिए मीरगंज पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो पार्सल का कार्टन देखकर उनकी आंखें फटी रह गई।
भाई के द्वारा सऊदी से 27 जुलाई को भेजा गया था
बताते चलें कि पीड़ित मोहम्मद इरफान सैफी मीरगंज के मानिकपुर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि यह पार्सल उनके भाई के द्वारा सऊदी से 27 जुलाई को भेजा गया था। उन्होंने बताया कि जब वह 27 तारीख को गए थे तो कार्टन बिल्कुल सही सलामत था लेकिन जब वह 28 तारीख को कार्टन लेने के लिए पहुंचे तो वह फटा हुआ था, इतना ही नहीं उसमें से कुछ सामान भी गायब थे।
अधिकारी ने वजन करने से साफ इंकार कर दिया
जब उन्होंने फटे कार्टन की शिकायत पोस्ट अधिकारी से की और वजन करने की मांग की तो अधिकारी ने वजन करने से साफ इंकार कर दिया। तब पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में कर दी। पुलिस के आने के बाद सामान खोला गया तो उसमे से कई चीजें जैसे कि 5 घड़ी, 1 किलो काजू, पिस्ता और बादाम आदि गायब थे।
पीड़ित ने कर दी मामले की शिकायत
इरफान ने बताया कि सऊदी से 30 किलों का कार्टन भेजा गया था लेकिन अब वो मात्र 21 किलों का रह गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।