बिहार में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए बिहार सरकार ने अब तक का सबसे बेहतरीन फ़ैसला लिया है, अब देखना ये है की ब्यूरो द्वारा बनाया गया ये नया सिस्टम कितने हद तक उम्मीदों पर खरा उतरता है, आये जानते है नयी व्यवस्था के तहत क्या है ताज़ा इंतज़ाम जो घूसखोर कर्मचारियों की बैंड बजाने वाला है।
एक साथ मिले निगरानी ब्यूरो, विशेष निगरानी इकाई और आर्थिक अपराध इकाई
नयी व्यवस्था निगरानी ब्यूरो, विशेष निगरानी इकाई और आर्थिक अपराध इकाई ने साथ मिलकर इस समस्या पर जो समाधान निकाला है वो कुछ इस प्रकार है। अगर आपका शिकायत संबंधित विभाग से है तो मोबाइल नंबर SAVE करना नहीं भूलिए।
- सरकारी कार्यालयों जैसे पुलिस अथवा प्रसाशनिक शिकायत के लिए मोबाइल नंबर 0612- 2215344, 2215043, 7765953261
- आय से अधिक सम्पति के मामले की शिकायत के लिए 0612-2506253 और 9431800122
- तकनीक व निर्माण संबंधी शिकायत 0612-2215081 और 8544419040
- अन्य सभी प्रकार के शिकायतों के लिए 0612-2217048 पर कॉल या 0612-2232704 पर फैक्स भी कर सकते है।
इस कार्यालयों या विभागों के किसी भी कर्मचारी ने आपसे घुस माँगा या ऐसा मामला देखते है तो तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दे, सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी, आपके मर्ज़ी एवं सहमति के बाद ही आपका पहचान संझा किया जा सकता है। सिस्टम तो सरकार ने बना दिया है अब देखना यह है की कितना प्रतिशत यह कारगर साबित होता है।