महिलाओं के लिए विशेष महिला सम्मान बचत योजना शुरू करने के बाद से अब महिलाओं के लिए नए ब्याज मुक्त लोन का तोहफा सरकार ने दिया है. ऐसा योजना अब तक नहीं आया था जिसमें महिलाओं को बिना किसी ब्याज के लोन दिया जा सकता था. विशेष रूप से इस खबर में हम लोग इसकी सारी जानकारी मुहैया करा रहे हैं.
महिलाओं को ₹ 3 लाख तक का ब्याज मुक्त कर्ज. केंद्र सरकार ने महिला उद्यमियों द्वारा कारोबार में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए यह योजना शुरू की है. इस योजना के तहत महिलाओं को तीन लाख रुपए तक ब्याज मुक्त कर्ज की सुविधा प्रदान की गई है.
आज भी उद्योग में महिलाओं की भागीदारी बहुत कम है. होते हुए भी वे पूंजी के अभाव में उद्योग स्थापित नहीं कर सकती. इसलिए केंद्र सरकार ने विशेष रियायती दरों पर कर्ज देने की योजना शुरू की है. एक महिला को 25 लाख रुपए तक का कर्ज दिया जाता है.
3 लाख से 5 लाख रुपये तक कर्ज हुआ सुलभ
कुछ महिलाएं बचत समूह बनाकर गृह उद्योग शुरू करती हैं. इससे गांवों और शहरों में रोजगार के साधन उपलब्ध होते हैं। और महिलाएं स्वावलंबी बनती हैं. महिलाओं के लिए सभी कर्ज में कुछ हद तक छूट दी गई है. तीन लाख रुपए तक का कर्ज बेहद कम दरों पर मिलता है. पांच लाख रुपये तक के कर्ज के लिए किसी भी तरह की चीज गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है.