तीर्थ यात्रियों के लिए स्पाइस जेट ने शुरू की विमानों की सेवा
गुरुवार को SpiceJet के द्वारा श्रीनगर से मदीना के लिए विमान के संचालन की शुरुआत की गई। इन स्पेशल यात्रा को A340 aircraft की तरफ से पूरी कराई जाएगी। इस विमान की सीटिंग कैपेसिटी 324 passengers है। श्रीनगर के अलावा कई और स्थान से तीर्थ यात्रियों के लिए विमान की सेवा दी जाएगी।
तीर्थ यात्रियों के लिए इन स्थानों से भी स्पाइसजेट प्रदान करेगा सेवा
कहा गया है कि स्पाइसजेट तीर्थ यात्रियों के लिए श्री नगर के साथ Guwahati,Gaya, Bhopal, Indore, Aurangabad, और Vijayawada से भी विमानों की सेवा उपल्ब्ध कराएगा। बता दें कि A340 aircraft के साथ हज यात्रियों के लिए Boeing 737 MAX aircraft का इस्तेमाल किया जाएगा।
एयरलाइन के वाइस प्रेसिडेंट ने भी इस मौके पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि स्पाइसजेट यात्रियों की इस पवित्र यात्रा के लिए सेवाएं प्रदान कर रहा है। स्पाइसजेट एयरलाइन के द्वारा भारत के साथ शहरों से तीर्थ यात्री के लिए विमान की सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।