18th anniversary के मौके पर कम कीमत में उड़ानों की सुविधा मिलेगी
SpiceJet ने अपने 18th anniversary के मौके पर कम कीमत में उड़ानों की सुविधा की घोषणा की है। SpiceJet ने अपनी पहली उड़ान 23 मई 2005 को शुरू की थी। कम्पनी ने इस मौके पर ₹1,818 तक की कम टिकट किराए की घोषणा की है।
बताते चलें कि कंपनी के गुरुग्राम हेड क्वार्टर ने ₹1,818 के वन वे टिकट की घोषणा की है। यह ऑफर Bengaluru-Goa और Mumabi-Goa जैसे रूट पर लागू होंगे। कम्पनी के द्वारा दी जा रही इस सेवा का लाभ आप आसानी से उठा सकते हैं।
कब से कब तक कर सकते हैं टिकट बुक?
यात्री इस सेल का लाभ 23 मई से लेकर 28 मई तक उठा सकते हैं।
जानिए इस धमाकेदार ऑफर के बारे में
दरअसल, एयरलाइन के द्वारा फ्री में फ्लाइट का 3000 रुपए तक वाउचर भी दिया जा रहा है। यह वाउचर उन यात्रियों को दिया जाएगा जो साल 2023 में 18 साल के हुए हैं या होने जा रहे हैं।
इस सेल के तहत यात्री पसंदीदा सीट्स को फ्लेट 18 रुपए में बुक कर सकते हैं। इसके अलावा SpiceMax इकोनॉमी क्लास टिकट पर 50% की छूट पा सकते हैं।
Spicejet जल्द जोड़ने जा रहा है नई विमानों को, यात्रियों के लिए किराया होगा कम, सुलभ आवागमन की सुविधा