भारतीय बजट एयरलाइन ने मंगलवार को कहा कि 11 जुलाई को दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान में देरी हुई. ऐसा इसलिए क्योंकि एयरलाइन में एक बार फिर से तकनीकी खराबी आई. पिछले 24 दिनों में स्पाइसजेट की उड़ान में तकनीकी खराबी की यह नौवीं घटना है.
बता दें कि बीते दिनों विमान में तकनीकी खराबी की आठ घटनाओं के बाद डीजीसीए ने 6 जुलाई को स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. विमानन नियामक ने कहा कि बजट वाहक सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय हवाई सेवाएं स्थापित करने में “विफल” रहा है.
स्पाइसजेट दुबई-मदुरै में आई तकनीकी खराबी
एएनआई के मुताबिक 11 जुलाई को स्पाइसजेट दुबई-मदुरै उड़ान SG23 अंतिम समय में तकनीकी समस्या के कारण देरी हुई. वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई, जो पैक्स को भारत वापस लाया. मामूली तकनीकी समस्या के समाधान के बाद, पहले विमान ने वाणिज्यिक उड़ान के रूप में भारत वापस उड़ान भरी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
On July 11, SpiceJet Dubai-Madurai flight SG23 was delayed due to a last-minute technical issue. Alternate aircraft was arranged which brought pax back to India. After the minor technical issue was resolved, first aircraft flew back to India as commercial flight: SpiceJet Spox pic.twitter.com/qR9Hj8wnwD
— ANI (@ANI) July 12, 2022
स्पाइसजेट की ये नौंवी घटना
डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की घटना स्पाइसजेट में गत 24 दिनों में विमान में तकनीकी खामी आने की नौवीं घटना है. डीजीसीए ने छह जुलाई को 19 जून से तब तक विमान में तकनीकी खामी की घटित आठ घटनाओं पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था. उड्डयन नियामक ने कहा था कि सस्ती सेवा प्रदाता कंपनी सुरक्षित, प्रभावी और विश्वसनीय हवाई सेवा मुहैया कराने में ”असफल” रही है. डीजीसीए अधिकारी ने रेखांकित किया कि सोमवार को बोइंग बी 737 मैक्स विमान जिसका पंजीकरण संख्या वीटी-एसजेडके है, से मंगलुरु-दुबई उड़ान का परिचालन किया जा रहा था.
स्पाइजेट के प्रवक्ता ने कही ये बात
उन्होंने बताया कि विमान के उतरने के बाद इंजीनियर ने निरीक्षण किया और पाया कि अगले पहिए सामान्य से अधिक दबे हुए हैं. अधिकारियों ने रेखांकित किया कि इंजीनियर ने इसके बाद विमान के उड़ान भरने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी ने दूसरा विमान मुंबई से दुबई के लिए रवाना किया, ताकि उससे दुबई-मदुरै की उड़ान का परिचालन किया जा सके.
इस मामले पर स्पाइजेट के प्रवक्ता ने कहा, ”11 जुलाई 2022 को स्पाइजेट की उड़ान संख्या एसजी23 जिसका परिचालन दुबई से मदुरै के लिए होता है, में आखिरी समय में तकनीकी खामी की वजह से देरी हुई. यात्रियों को भारत लाने के लिए तत्काल वैकल्पिक विमान को भेजा गया.” प्रवक्ता ने बताया, किसी भी विमानन कंपनी की उड़ानों में देरी हो सकती है. विमान में सुरक्षा खामी संबंधी कोई घटना नहीं हुई.