दिल्ली से फ्लाइट उड़ान भर चुकी थी यात्री अपनी कुर्सी की पेटी बांधकर बैठ चुके थे लेकिन कुछ ही समय बाद विमान के कॉकपिट में समस्या होने के अलार्म बजे फिर क्या था आनन-फानन में चेतावनी को देखते हुए पायलट ने स्पाइसजेट के इस उड़ान को वापस इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली के लिए मोड़ दिया ।
दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान को लैंड करा कर शुरू किया गया जांच.
दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान को लैंड कराने के तुरंत बाद चीजों की जांच पड़ताल शुरू की गई तब पाया गया कि कॉकपिट में किसी अन्य खराबी की वजह से कार्गो फायर लाइट जल गई थी और अलार्म हो गया था । पायलट ने इस बात की जानकारी दी फिर कैप्टन के द्वारा की गई कार्यवाही के बाद यह बत्ती बुझ गई और सब कुछ सामान्य हो गया.
उड़ते फ्लाइट में आग का ऐलान बजना बुरे सपने से कम नहीं.
यह बत्ती तब जलती है जब कार्गो सेगमेंट में किसी भी प्रकार की आग इत्यादि की पुष्टि होती हैं. एक उड़ान भर रहे वायुयान के लिए आग किसी बुरे सपने से कम नहीं होता है अतः इसे सबसे बड़ी प्रायरिटी के साथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए विमान को वापस लेने का फैसला किया गया था.
प्रारंभिक जांच में वायुयान में किसी भी प्रकार के आग इत्यादि की पुष्टि नहीं हुई लेकिन यह अलार्म क्यों बजा इसके ऊपर जांच जारी है