दुबई से उड़ान भरी स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या sg52 भारत के पुणे शहर तो पहुंच गए लेकिन लगभग 50 से ज्यादा लोगों के सम्मान को दुबई छोड़ दिया.
जब लो फ्लाइट से उतर कर अपने सामान का इंतजार कर रहे थे तब लगभग 45 मिनट बीत जाने के बाद भी सामान ना मिलने के बाद एयरपोर्ट पर लोगों ने कंप्लेंट करना शुरू किया जिसके बाद यह पता लगा कि स्पाइसजेट में लोगों के सामान को दुबई में ही छोड़कर के उड़ान भर लिया है.
स्पाइसजेट के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि इसमें से अधिकांश लगे अगले दिन सुबह तो अधिकतम 48 घंटे के भीतर सबके सामान लोगों तक पहुंचा दिए जाएंगे.
भारत ने लगातार एयरलाइन के तरफ से हो रहे मिस्टेक डीजीसीए के नजर में चढ़ चुके हैं और इसके लिए डीजीसीए ने एयरलाइन इंडस्ट्री को वार्निंग जारी किया है जिस में उड़ान भरने से पहले पूरे तरीके से मेंटेनेंस की चेकिंग इत्यादि से लेकर सारे ट्रेवल प्रोटोकॉल को फॉलो करना है.