- राजधानी दिल्ली में मौसम बदलने के साथ ही हुई झमाझम बारिश का असर दिल्ली में विमानों के उड़ानों पर भी पड़ा।
- इसके कारण जहां सात विमानों को डायवर्ट कर दिया गया। वहीं करीब 40 विमानों उड़ान भरने और लैंडिंग में देरी हुई।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर में घने बादल छाने के साथ ही झमाझम बारिश हुई। इस बारिश के कारण आईजीआई एयरपोर्ट के रनवे पर दृश्यता स्तर काफी कम हो गई। इसके कारण आने आने वाले 7 विमानों को दिल्ली के आस पास दिल्ली, इंदौर, अमृतसर व अन्य शहरों के एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया।
25 विमान जिन्हें दिल्ली से दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरनी थी, उनके समय में बदलाव किए जाने के बाद उन विमानों ने मौसम के साफ होने के बाद उड़ान भरी। वहीं 15 विमान जिन्हें दूसरे शहरों से दिल्ली आनी थी, उन विमानों ने भी एटीसी के क्लीयरेंस के बाद अपने तय समय से देर से रनवे पर उतरा। इस संबंध में दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर डायल की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।