मुंबई से बेंगलुरु जा रही SpiceJet के एक विमान में सफर कर रहे यात्री को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विमान के शौचालय का दरवाजा खराब होने के कारण यात्री पूरे सफर में विमान के टॉयलेट में फसां रहा।
लगभग एक घंटे तक शौचालय में बंद रहने के बाद विमान के बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरने पर इंजीनियरों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। इस घटना के बाद हंगामा मचा और सोशल मीडिया पर एयरलाइन की जमकर आलोचना हुई। हालांकि, स्पाइसजेट ने इस घटना पर खेद जताते हुए यात्री को पूरी तरह से रिफंड देने का वादा किया है।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना 16 जनवरी को हुई थी। दरवाजे में तकनीकी खराबी के कारण यात्री फंस गया था। चालक दल ने यात्री की मदद करने की पूरी कोशिश की लेकिन वह उसे दरवाजा खोलने में असफल रहे। विमान के उतरने के बाद ही इंजीनियरों ने दरवाजा तोड़कर यात्री को बाहर निकाला। यात्री को तुरंत ही मेडिकल सहायता भी प्रदान की गई।