Spicejet Airlines ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया है कि उसने सिटी यूनियन बैंक के 100 करोड़ लोन चुका दिए हैं. यह लोन 30 जून को हर तरीके से बंद कर दिया गया है. आखिरी इंस्टॉलमेंट के तौर पर ₹250000000 का पेमेंट 30 जून को किया गया और यह पूरा लोन 2012 में लिया गया था.
सस्ता होगा फ्लाइट का किराया.
मौजूदा समय में स्पाइसजेट कंपनी के बंद होने की वजह से भारतीय बाजार में काम कर रहे हैं एयरलाइन कंपनियों ने अपने किराए में बताशा बढ़ोतरी किया है. अमूमन तौर पर लगभग हर रूट पर किराए में 50% से लेकर 300% तक की बढ़ोतरी हुई है.
स्पाइसजेट के लोन के चुकता करने के साथ ही बैंक के साथ रखे हुए सारे सिक्योरिटीज अब कंपनी को वापस हो गए हैं. इसने रीपेमेंट के साथ ही है स्पाइसजेट के पास तीन अतिरिक्त विमान आ गए हैं. स्पाइसजेट जल्द ही अपने विमानों का संचालन शुरू करेगा जिसके साथ भारतीय एयरलाइन के तरफ से बढ़े हुए किराए में राहत मिलेगी.
रॉकेट की तरह भागेगा सिटी यूनियन बैंक का शेयर.
स्पाइसजेट के द्वारा 100 करोड़ रुपए के लोन के चुकता होने की खबर के साथ ही कल सिटी यूनियन बैंक के शेयर तेजी में खुलने के आसार हैं. पिछले 5 दिनों में इस बैंक ने निवेशकों को 5.41% का मुनाफा दिया है वही विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा ₹127 के कीमत से यह शेयर बढ़कर जल्द ही ₹160 का सफर तय कर सकता है.