Honda Elevate: होंडा कंपनी की अपकमिंग मिड-साइज SUV होंडा एलिवेट इंडियन कार मार्केट में सितंबर 2023 वाले महीने में लॉन्च की जाएगी। और इस गाड़ी की जो कीमत है वह भी सितंबर 2023 वाले महीने में ही रिवील की जाएगी। होंडा कंपनी की तरफ से यह गाड़ी 10 कलर और 4 वेरिएंट में ऑफर की जाएगी और इस आर्टिकल में इस गाड़ी के वेरिएंट वाइज की फीचर्स के बारे में बताया गया है।
Honda Elevate के वेरिएंट वाइज की फीचर्स
1. SV (Entry) वैरिएंट के नोटेबल फीचर्स
सबसे पहले इस गाड़ी के बेस वेरिएंट SV में जो नोटेबल फीचर्स मिलेंगे वो इस प्रकार से है। सबसे पहले LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और LED टेल लैम्प्स मिलेगा और इंजन पुश बटन स्टार्ट मिलेगा होंडा स्मार्ट एंट्री सिस्टम के साथ और ऑटो AC मिलेगा, 2.5 केबिन एयर प्यूरिफाइंग फिल्टर के साथ, बीज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री मिलेगा, 16 इंच के टायर मिलेंगे और 60/40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट मिलेंगी, डुअल फ्रंट SRS एयरबैग मिलेंगे।
2. V (Mid) वैरिएंट के नोटेबल फीचर्स
इस वेरिएंट में फ्लोटिंग टाइप 8-इंच की एडवांस टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलेंगी स्पीकर ऑडियो के साथ और वायरलेस कारप्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, होंडा कनेक्ट, मल्टीएंगल रियरव्यू कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और HFT स्विच जैसे नोटेबल फीचर मिलेंगे।
3. VX (High) वैरिएंट के नोटेबल फीचर्स
इस गाडी इस वेरिएंट में कंपनी की तरफ से वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, 17 इंच के डुअल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील, रूफ रेल, 7-इंच की HD कलर TFT मीटर क्लस्टर, लेन वाच कैमरा, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, ऑटो फोल्डिंग डोर मिरर, LED प्रोजेक्टर फॉग लैम्प्स और 6 स्पीकर जैसे नोटेबल फीचर्स मिलेंगे।
4. ZX (Top) वैरिएंट के नोटेबल फीचर्स
इस गाड़ी के इस टॉप वेरिएंट में होंडा सेंसिंग यानी की ADAS टेक्नोलॉजी, साइड एयरबैग और साइड कर्टन एयरबैग, 10.25-इंच की एडवांस HD टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑडियो सब-डिस्प्ले एरिया के साथ और 8 स्पीकर, लग्जरियस ब्राउन लैदरेट अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट टच पैड के साथ डैशबोर्ड और डोर ट्रिम में, ऑटो डिमिंग IRVM और आउटर क्रोम डोर हैंडल जैसे नोटेबल फीचर मिलेंगे।फ़ोन?