सरकार ने 24 घंटे बाद बताया अभी दुनिया को
Srivijay Airlines missing: इंडोनेशिया की फ्लाइट कंपनी श्रीविजय एयरलाइंस के एक विमान ने पूरे दुनिया को अभी हैरत में डाल दिया है. विमान में 62 लोग लगभग सवार थे. इस विमान का टेक ऑफ करने के बाद से कोई अता पता नहीं है.
इस विमान की जानकारी नहीं है और इसमें बैठे लोगों का क्या हुआ और विमान के साथ क्या हुआ इस बात की कोई जानकारी नाम मिलने के बाद अब इंडोनेशिया के सरकार ने इस मामले को 24 घंटे बीतने के बाद दुनिया के सामने रखा है.
सबसे अंतिम जानकारी के अनुसार विमान उड़ान भरने के बाद महज 4 मिनट में 10000 फीट नीचे आ गया था और इसके बाद इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है.
Srivijay Airlines missing (Boeing 737-500) लापता होने के बाद परिवार जनों के अंदर के हौसले लगातार टूटते जा रहे हैं और किसी अनहोनी की आशंका को लोग देख रहे हैं.
Sriwijaya Air flight #SJ182 lost more than 10.000 feet of altitude in less than one minute, about 4 minutes after departure from Jakarta.https://t.co/fNZqlIR2dz pic.twitter.com/MAVfbj73YN
— Flightradar24 (@flightradar24) January 9, 2021
इस खबर पर अभी और अपडेट आनी बाकी है जैसे-जैसे सरकारी और आधिकारिक खबरें बाहर आती हैं हम आप को फिर से रूबरू कराएंगे.