नमस्कार किशान भाईयो , आज मैं लेकर हाजिर हूं एक खास सरकार योजना की जानकारी जिसमे आपको मिल शक्ति है 80% कृषि यंत्र पे छुट , ये छुट आपको सब्सिडी के रूप में मिलेगी तो भइयो चलिए जानते हैं इसके बारे में,
रबी सीजन खतम होने को है और अब से ही किशनो ने खरीफ फसल उगाना भी शुरू कर दिया। एसे में सरकार की ओर से किसनो को सब्सिडी कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जा रहे ताकी किशान महंगी मशीनों को सस्ते दाम में ले सकें।
इसी प्राकर हरियाणा सरकार द्वारा खरीफ फसलो की खेती में इस्तमाल होन वाले 10 प्रमुख कृषि सामग्री पर सब्सिडी का लाभ किसानों को किया जा रहा है। इसके लिए राज्य के किशन दरखास्त कर सकते हैं।
आवेदन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्वीकार किए जाएंगे। सब्सिडी पर कृषि यंत्र प्राप्त करने के इच्छुक किसान 27 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
आपको ये बता दे की हरियाणा सरकार ने किशनो की जरुरतो को ध्यान में रखते हुए एक बारी फिर से आवेदन की तारीख बढ़ा दी है।इससे पहले कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए आवेदन की तिथि 20 मई तक रखी गई थी।
10 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाएगी
हरियाणा का कृषि एवं किसान कल्याण विभाग इस खरीफ सीजन के लिए 10 प्रमुख कृषि उपकरणों पर सब्सिडी का लाभ दे रहा है। ये कृषि यंत्र कुछ इस प्रकार हैं-
. स्वचालित रीपर बाइंडर
. ट्रैक्टर घुड़सवार स्प्रेयर
. कपास की बुवाई मशीन
. टेबल थ्रेशर
. टेबल प्लांटर
. ट्रैक्टर घुड़सवार रोटरी वीडर
. 12 hp . से ऊपर का पावर टिलर
. डीएसआर मशीन
. ईंट बैट बनाने की मशीन
. वायवीय बोने की मशीन
किसानों को कृषि मशीनरी पर कितनी मिलेगी सब्सिडी
जैसे की आपको ऊपर बताया गया है कि, हरियाणा राज्य सरकार ने राज्य के किशनो के लिए 10 तरह के कृषि मशीनो का आवेदन आममंत्र किया है।जिस प्रकर किशनो को विभिन्न योजनाओं के तहत किसान वर्ग के अनुसार सब्सिडी दी जाएगी। जो कि 40 से 50 प्रतिशत के बीच है। इस्के तहत सामान्य वर्ग के किशनो को 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। दुसरी तरफ कृषि यंत्र अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला किसानों/लघु एवं सीमांत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराये जायेंगे।
किसान वर्ग के अनुसार विभिन्न कृषि मशीनों पर दी जानेवाली ज़्यादा से ज़्यादा सब्सिडी (रुपये में)
कपास बुवाई मशीन – सामान्य वर्ग के किसानों को कपास की बुवाई मशीन पर 12,000 रुपये और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला किसानों / छोटे और सीमांत किसानों को 15,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।
ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर – इस कृषि यंत्र की खरीद पर मैं आपको रुपये तक की सब्सिडी का लाभ मिलता है।
डीएसआर मशीन – आपको इस कृषि मशीन पर सामान्य वर्ग के किसानों को ज़्यादा से ज़्यादा 40,000 रुपये और दुसरी तरह अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला किसानों / छोटे और सीमांत किसानों को 40,000 रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा।
12 एचपी से अधिक का पावर टिलर – इस कृषि मशीन पर सामान्य वर्ग के किसानों को ज़्यादा से ज़्यादा 70,000 रुपये तक और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला किसानों/लघु और सीमांत किसानों को ज़्यादा से ज़्यादा 85,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।
स्वचालित रीपर बाइंडर – स्वचालित रीपर बाइंडर (तिपहिया) पर सामान्य पद के किसानों को ज़्यादा से ज़्यादा 1,40,000 रुपये तक और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला किसानों / छोटे और सीमांत किसानों को ज़्यादा से ज़्यादा 1,75,000 रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। वहीं सामान्य वर्ग के किसानों को चार पहिया वाहन पर अधिकतम 2,00,000 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला किसानों/छोटे और सीमांत किसानों को अधिकतम 2,50,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
टेबल (मक्का) बोने की मशीन – इस कृषि मशीन पर सामान्य पद के किसानों को ज़्यादा से ज़्यादा 16,000 रुपये तक और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला किसानों/लघु और सीमांत किसानों को ज़्यादा से ज़्यादा 20,000 रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा।
न्यूमेटिक प्लांटर – इस कृषि मशीन पर सामान्य पद के किसानों को ज़्यादा से ज़्यादा 1,80,000 रुपये तक और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला किसान/छोटे और सीमांत किसानों को ज़्यादा से ज़्यादा 2,25,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।
किसानों को जमा करना होगा ई-चालान
ईस योजना के तहत किशनो को आवदेन करने के लिए ई-चालान जमा करना होगा ।जिस्के लिए आपको 2.50 लाख रुपये तक के अनुदान के साथ कृषि मशीनरी के लिए 2500 रुपये तक का ई-चालान और 2.50 लाख रुपये से अधिक के अनुदान के साथ कृषि मशीनरी के लिए 5 हजार रुपये का ई-चालान जमा करना होगा।
कृषि मशीनरी पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
कृषि मशीनरी पर सब्सिडी के लिए आवेदन के लिए किसानो को ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा।इसके लिए उन्हें कुछ जरूरी साधन की जरूरत पड़ेगी, ये साधन कुछ इस प्रकार हैं-
. आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
. मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण की प्रति
. किसान का पैन कार्ड नंबर
. बैंक पासबुक की पहले पेज की कॉपी
. ट्रैक्टर आरसी
. जमीन के लिए जरूरी दस्तावेज