Starlink India: जाने माने अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स अपनी स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को जल्द ही भारत में शुरु करने वाली है. पिछले हफ्ते ही कंपनी को टेलीकॉम डिपार्टमेंट का लाइसेंस भी प्राप्त हो चुका है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी की माने तो स्टारलिंक दो महीने के भीतर भारत में अपनी इंटरनेट सर्विस को शुरु कर सकती है.
बताया जा रहा है कि स्टारलिंक ने भारतीय बाजार के लिए प्राइसिंग स्ट्रक्चर को फाइनल भी कर दिया है. सैटेलाइट इंटरनेट के लिए लगने वाली डिश की कीमत कंपनी की ओर से 33 हजार रुपए तय की गई है. इसके अतिरिक्त कंपनी अपने मासिक अनलिमिटेड डेटा प्लान के लिए 3 हजार रुपए चार्ज करेगी.
Starlink India: एक महीने के लिए फ्री ट्रॉयल भी देगी कंपनी
रिपोर्ट्स की माने तो एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक अपनी लॉन्च स्ट्रेटेजी के हिस्से के रूप में हर एक डिवाइस को खरीदने के साथ एक महीने का फ्री-ट्रायल भी देने का प्लान बना रही है. इससे कस्टमर रेगुलर मंथली पेमेंट करने से पहले सर्विस टेस्ट कर सकेंगे. हालांकि कंपनी की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
उम्मीद जताई जा रही है कि सैटेलाइट इंटरनेट सर्विसेज से भारत के दूरदराज और वंचित इलाकों में इंटरनेट की कनेक्टिविटी मिलेगी. जहां पर एक लंबे वक्त से पारंपरिक ब्रॉडबैंड बुनियादी ढांचा स्थापित करना चुनौतीपूर्ण रहा है. गौरतलब है कि स्टारलिंक का पृथ्वी की निचली कक्षा का उपग्रह समूह उन स्थानों पर हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस देने का वादा करता है, जहां पहले पारंपरिक स्थलीय नेटवर्क नहीं पहुंच पाते थे.
बंग्लादेश और भूटान में स्टारलिंक की कीमत
स्टारलिंक की ओर से मूल्य निर्धारण संरचना को क्षेत्रीय रणनीति के अनुरूप को बनाए रखा गया है. पड़ोसी देश बंग्लादेश और भूटान में भी स्टारलिंक डिवाइस की लागत कीमत 33 हजार रुपए ही तय की गई है.
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही स्पेसएक्स को स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस भारत में ऑपरेट करने के लिए टेलीकॉम डिपार्टमेंट का लाइसेंस मिल गया था. अब केवल कंपनी को इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर IN-SPACe के अप्रूवल का इंतजार है.
गौरतलब है कि स्टारलिंक ऐसी तीसरी कंपनी है जिसे भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस ऑपरेट करने का लाइसेंस मिला है. इससे पहले वनवेब और रिलायंस जियो को ये मंजूरी प्राप्त हुई थी.




