Namo Bharat Train: अब करनाल से दिल्ली का सफर और भी कम समय में तय होगा. 90 मिनट के भीतर अब नमो भारत के जरिए आप करनाल से दिल्ली पहुंच सकेंगे. इसके लिए पानीपत, सोनीपत के रास्ते हाई-स्पीड कॉरिडोर के साथ आवागमन के बदलने की तैयारी जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जीटी रोड के साथ-साथ सोनीपत, पानीपत और करनाल से रेलवे के माध्यम से जोड़ने वाले प्रोजेक्ट रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS ) का काम जल्द ही शुरु होने वाला है. इसके लिए दिल्ली के सात स्टेशनों की योजना है.
दिल्ली-पानीपत-करनाल नमो भारत कॉरिडोर के बन जाने से आप करनाल मात्र 90 मिनट में, कश्मीरी गेट से मुरथल 30 मिनट में, इंद्रप्रस्थ से सोनीपत मात्र 35 मिनट में और कश्मीरी गेट से पानीपत एक घंटे में पहुंच जायेंगे.
Namo Bharat Train: हरियाणा के इन शहरों को जोड़ा जाएगा
आपको बता दें कि नमो भारत ट्रेन को 180 किमी/घंटा की स्पीड तक पहुंचने के लिए डिजाइन किया गया है. ये ट्रेन अधिकतम 160 किमी/घंटा की ऑपरेशनल स्पीड से चलेंगी. ये ट्रेनें दिल्ली और हरियाणा के बड़े शहरी केंद्रों को आपस में तेज़ी से जोड़ेंगी.
ये रूट इन जगहों से होकर गुजरेगा-
-
सोनीपत एजुकेशन सिटी
-
कुंडली
-
बढ़ी इंडस्ट्रियल एरिया
-
पानीपत शहर
-
IOCL रिफाइनरी
-
करनाल
गौरतलब है कि इन क्षेत्रों में प्रमुख उद्योग और शैक्षणिक संस्थान हैं. लाखों लोग हर दिन दिल्ली-एनसीआर से इन जगहों के बीच यात्रा करते हैं. इन लोगों के लिए ये ट्रेन बड़ी राहत साबित होगी. एक अधिकारी ने जानकारी दी कि नमो भारत ट्रेनें औसतन 90 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी, भले ही बीच-बीच में कई स्टॉप हों, फिर भी यह ट्रेन बाकी सभी मौजूदा साधनों की तुलना में काफी कम समय में दूरी तय करेगी.
इससे इन लोगों को होगा फायदा
- कामकाजी लोग (Working Professionals)
-
मज़दूर और इंडस्ट्रियल वर्कर्स
-
शहरों के बीच रोज़ आने-जाने वाले यात्री (Inter-city Travellers)
-
विद्यार्थी (Students)
नमो भारत ट्रेन के संचालन से मिलेंगे ये फायदें
-
तेज और बिना रुकावट कनेक्टिविटी
-
संतुलित और टिकाऊ शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा
-
लोग अपने पसंदीदा शहरों में काम कर पाएंगे, लेकिन अपने गांव या छोटे शहरों में रह भी सकेंगे
-
यह सिस्टम पर्यावरण को भी साफ रखने में मदद करेगा (decarbonisation)
दिल्ली के इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
दिल्ली–पानीपत–करनाल कॉरिडोर कुल 136 किलोमीटर लंबा है. इसमें से लगभग 100 किलोमीटर हरियाणा में और बाकी दिल्ली में आएगा. इस रूट पर 18 स्टेशन होंगे, जिनमें से 7 दिल्ली में होंगे. दो डिपो (ट्रेन यार्ड) होंगे — एक मुरथल और एक गांजबड़ में होगा.
दिल्ली के स्टेशन-
-
सराय काले खां
-
इंद्रप्रस्थ
-
कश्मीरी गेट
-
झरोड़ा कलां
-
भलस्वा चौक
-
अलीपुर
-
नरेला




