लगातार भारतीय प्रवासी सऊदी अरब से भारत के लिए फ्लाइट संचालन की मांग अपने सरकार और सऊदी सरकार से कर रहे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से यह आवाज भारतीय प्रवासी कामगारों का समूह मजबूत कर रहा है. इस आवाज को मजबूत करने में ट्विटर यूट्यूब और फेसबुक का सहारा बखूबी लिया जा रहा है.
इसी दरमियान एक नया बयान भारतीय मंत्रालय के तरफ से आया है जिसमें हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि वह सऊदी अरब से भारत के लिए फ्लाइट की अनुमति के लिए तैयार हैं बशर्ते सऊदी अरब जल्द भारत को ग्रीन लिस्ट में शामिल करें.
यह बयान महज खानापूर्ति जैसा लगता है क्योंकि नए बयान को देखते हुए यह कहीं भी आश्वस्त नहीं किया जा सकता है कि इसमें भारतीय मंत्रालय की तरफ से सऊदी अरब से भारतीय लोगों के लिए फ्लाइट संचालन को शुरू करने का कहीं से दबाव है. नए बयान से भारतीय प्रवासी अपने आप को फिर से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और उनका आरोप है कि उनकी सरकार है सऊदी अरब जाने के लिए संचालन में मदद नहीं कर रही है.
मौजूदा स्थिति ऐसी है कि खेत बेचकर और ब्याज पर पैसे उठाकर भारी संख्या में प्रवासी कामगार संयुक्त अरब अमीरात में फंसे हुए हैं लेकिन उन्हें सऊदी अरब पहुंच पाने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा. वही जो प्रवासी भारत में है वह इस वक्त काम को लेकर के अति चिंतित हैं क्योंकि अब उनके पास जीविका चलाने का और कोई साधन नहीं रह गया है.