अंतर्राष्ट्रीय वायुयान सेवाओं को लेकर एक नई बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. कोरोनावायरस महामारी के बाद यह पहली दफा है कि जब एक नया फैसला लिया गया है जिसमें यह कहा गया है कि वैक्सीन लगवा चुके यात्रियों को अब निर्बाध रूप से अंतरराष्ट्रीय वायुयान सेवाओं का प्रयोग करने दिया जाएगा.
इसकी शुरुआत यूनाइटेड किंगडम ने किया है और उम्मीद की जा रही है कि इस मॉडल को सारे अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए सारे देश उपयोग करेंगे. अभी लगभग हर एक देश में कोरोनावायरस इन उपलब्ध हो चुके हैं और इसके बावजूद भी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को लेकर कोई स्पष्ट स्थिति या प्रोटोकॉल सामने नहीं आ पा रहे थे.
#Covid_19: #BritishAirways calls for vaccinated people to travel without restrictions https://t.co/J7vXORsURW
— Khaleej Times (@khaleejtimes) March 14, 2021
इस नए प्रोटोकॉल के आने के साथ ही वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में उम्मीद की जा रही है कि बड़ी सफलता हाथ लगे और लोग इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. अगर यह प्रोटोकॉल सफलतापूर्वक अन्य देश शामिल करते हैं तो अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लेकर लगे हुए प्रतिबंध खासकर उन लोगों के लिए जरूर खत्म हो जाएंगे जिन लोगों ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम का अपने आपको हिस्सा बनाया है.
सऊदी अरब ने भी 20 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन मुहैया करा दिया है इस आंकड़े की पुष्टि सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया था. वहीं भारत की बात करें तो भारत में भी दो करोड़ से ज्यादा लोगों को अब तक वैक्सीन मुहैया कराया जा चुका है और भारत में वैक्सीन उपलब्ध कराने और वैक्सीन देने के कार्य में बड़ी तेजी देखी जा रही है.
संयुक्त अरब अमीरात की बात करें तो वह लगभग अपने हर 10 में से 7 नागरिकों को वैक्सीन मुहैया करा चुका है जोकि विश्व में सबसे बेहतरीन मानक पर पहुंचा हुआ देश बन चुका है.